अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत । प्रखंड क्षेत्र के नागरिकों के लिए एक अत्यंत लाभकारी पहल की शुरुआत होने जा रही है। राज्य सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से आगामी 16 अगस्त से “राजस्व महाअभियान” की शुरुआत की जा रही है, जो 20 सितंबर तक चलेगा।
इस अभियान के तहत आम लोगों की भूमि से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इसमें दाखिल-खारिज, नामांतरण, ऑनलाइन अपलोड दस्तावेजों में त्रुटि सुधार, छूटा हुआ जमाबंदी, पारिवारिक बंटवारा और अन्य राजस्व संबंधी मामलों का शिविरों के माध्यम से निपटारा किया जाएगा।

अंचलाधिकारी सोनू कुमार ने बताया कि इस महाअभियान का उद्देश्य है कि प्रत्येक पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर समाधान किया जाए। इसके तहत माइक्रो प्लान के अनुसार हर पंचायत में विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे, जहां राजस्व कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहकर आवेदन स्वीकार करेंगे और दस्तावेजों की त्रुटियों को ठीक करेंगे।
उन्होंने कहा कि यह अभियान बिहार सरकार की राजस्व प्रणाली में पारदर्शिता और सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसका उद्देश्य लोगों को घर और पंचायत स्तर पर ही सुविधा उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।
शिविर के दौरान संबंधित मुखिया, वार्ड सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे, ताकि कार्यों की निगरानी और स्थानीय सहयोग सुनिश्चित किया जा सके।