कौशल विकास केंद्र भतहर में सावन महोत्सव का भव्य आयोजन, युवाओं ने दिखाया उत्साह

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
थरथरी । थरथरी प्रखंड अंतर्गत कौशल विकास केंद्र भतहर में कुशल युवा कार्यक्रम की टीम द्वारा उत्साहपूर्वक सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के छोटी छरीयारी मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार तांती तथा बीएसडीसी क्लस्टर मैनेजर अरुण कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान दोनों अतिथियों ने कौशल विकास योजना (केवायपी) की उपयोगिता एवं युवाओं के करियर निर्माण में इसकी भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने उपस्थित लर्नर्स को स्वरोजगार एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए प्रेरित किया।

महोत्सव के दौरान मेहंदी, पेंटिंग और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्र के लर्नर्स ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। सभी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

पूरा कार्यक्रम सांस्कृतिक रंगों से सराबोर रहा, जिसने प्रतिभागियों एवं दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में सन्नी कुमार, प्रणाम कुमार, अमीषा कुमारी, रेखा कुमारी सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Leave a Comment