संजय कुमार
बिहारशरीफ (अपना नालंदा)।महागठबंधन समर्थित वरिष्ठ समाजसेवी एवं पद्मश्री सम्मानित डॉ. जगदीश प्रसाद इन दिनों अपने जनसंपर्क अभियान के तहत सिलाव प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गांवों का दौरा कर रहे हैं। बीते एक सप्ताह में उन्होंने करियाना, गोंडवा बड़ाकर, पुरैनी, पावा, छबीला पुर, पावापुरी, नगर पंचायत सिलाव, नगर पंचायत गाजीपुर, बकरा, शाहपुर, पावाडीह और नानंद पंचायतों में जाकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों से संवाद किया।
जनसंवाद के दौरान डॉ. प्रसाद ने महागठबंधन की नीतियों और आगामी योजनाओं की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी, तो—महिलाओं को ‘माई बहन मान योजना’ के तहत हर महीने ₹2500 की सहायता राशि दी जाएगी।
बेरोजगार युवाओं को ₹5000 प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा।
वरिष्ठ नागरिकों को ₹1500 प्रतिमाह वृद्धावस्था पेंशन दी जाएगी।
साथ ही, एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने की योजना पर सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध होगी।
डॉ. प्रसाद ने वर्तमान राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “महागठबंधन की जनहितैषी घोषणाओं से घबराकर नीतीश सरकार ने आनन-फानन में कुछ योजनाओं में राशि तो बढ़ा दी, लेकिन सवाल यह है कि पिछले 20 वर्षों में जनता के लिए क्या किया गया? जब जनता अब बदलाव चाह रही है, तब सरकार को जनता की याद आ रही है।”
उन्होंने जनता से अपील की कि अब समय आ गया है कि एक ऐसी सरकार को मौका दिया जाए जो सच में आमजन के हितों की चिंता करे।
जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों का उत्साह देखने लायक था। महिलाओं ने फूल-मालाओं से स्वागत किया, युवाओं ने नारे लगाए और बुजुर्गों ने उनके अनुभव एवं स्पष्ट बातों की सराहना की। डॉ. प्रसाद को जिस गर्मजोशी से लोगों का समर्थन मिला, उससे स्पष्ट है कि ग्रामीण क्षेत्रों में महागठबंधन के प्रति समर्थन लगातार बढ़ रहा है।
ग्रामीणों ने भरोसा जताया कि इस बार बदलाव निश्चित है और डॉ. जगदीश प्रसाद जैसे जनसेवक ही आमजन की आवाज बन सकते हैं।