संजय कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)।जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक दलों की सक्रियता बढ़ती जा रही है। इस कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की युवा नेत्री डॉ. आयशा फातिमा ने गुरुवार को मुर्गियाचक, वाजितपुर गंजपर और मोरा गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने लोगों से घर-घर जाकर मुलाकात की और तेजस्वी यादव के विकासपरक दृष्टिकोण को साझा किया।
ग्रामीणों ने बातचीत के दौरान डॉ. फातिमा से शिकायत की कि क्षेत्र के वर्तमान विधायक कई वर्षों से इलाके में नहीं आए हैं। सड़कें, नालियां, स्कूल जैसी मूलभूत सुविधाएं जर्जर हालत में हैं और सरकारी कार्यालयों में बिना “नजराना” दिए कोई काम नहीं होता, जिससे जनता त्रस्त है।
डॉ. फातिमा ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए भरोसा दिलाया कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनने पर इन मुद्दों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।
डॉ. फातिमा ने राजद की ओर से घोषित प्रमुख योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी, जिनमें शामिल हैं:गैस सिलेंडर की कीमत ₹1000 से घटाकर ₹500 करने,बुजुर्गों को ₹1500 मासिक पेंशन,100% डोमिसाइल आधारित नौकरी नीति, जिससे युवाओं को प्राथमिकता,हर परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली,माई बहन योजना” के तहत महिलाओं को ₹2500 मासिक सहायता,स्थानीय स्तर पर उद्योग स्थापित कर युवाओं को रोजगार।
डॉ. फातिमा ने कहा, “बिहार के युवाओं को अब रोजगार के लिए पलायन नहीं करना पड़ेगा। हमारी सरकार हर घर को विकास से जोड़ेगी और सम्मानजनक जीवन का अधिकार देगी।”
जनसंपर्क अभियान के दौरान समाजसेवी यासिर इमाम, पप्पू खान, चंगेज खान, कालिया टूप टूप मल्लिक समेत कई स्थानीय लोग एवं राजद कार्यकर्ता मौजूद रहे। ग्रामीणों ने डॉ. फातिमा का गर्मजोशी से स्वागत किया और तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर भरोसा जताया।
अंत में डॉ. फातिमा ने कहा कि बिहार की जनता अब सिर्फ वादे नहीं, बदलाव चाहती है। राजद उस बदलाव का वाहक बनने को तैयार है।