अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।राजगीर स्थित खेल परिसर में 9 और 10 अगस्त 2025 को आयोजित होने वाली एशिया अंडर-20 रग्बी सेवेंस चैंपियनशिप (महिला एवं पुरुष वर्ग) की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आयोजन से जुड़े सभी कोषांगों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
बता दें कि यह अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता बिहार स्टेट स्पोर्ट्स अथॉरिटी के तत्वावधान में आयोजित हो रही है, जिसमें 9 देशों की 16 टीमें भाग लेंगी। इनमें भारत, चीन, संयुक्त अरब अमीरात, हांगकांग, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, श्रीलंका, मलेशिया और नेपाल शामिल हैं।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का आगमन 6 अगस्त से प्रारंभ हो चुका है। उनके ठहराव की व्यवस्था राजगीर के विभिन्न होटलों में की गई है। सभी आवास स्थलों पर सुविधाओं की निगरानी और त्वरित सहायता के लिए हेल्प डेस्क तथा मेडिकल टीम तैनात की गई है।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समुचित तैयारी और सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने खासतौर पर निम्न पहलुओं पर विशेष ध्यान देने को कहा:
खिलाड़ियों के आवागमन की समुचित व्यवस्था
ट्रैफिक और पार्किंग प्रबंधन
खान-पान, आवासन एवं स्वच्छता
ग्राउंड पर दर्शकों के बैठने की समुचित व्यवस्था
चिकित्सा सुविधा, एंबुलेंस, एक्स-रे मशीन की उपलब्धता
सुरक्षा व्यवस्था एवं अग्निशमन प्रबंध
भीड़ नियंत्रण और जनसंपर्क/प्रचार-प्रसार की रणनीति
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी टीमें और अतिथियों को उच्च स्तर की सुविधाएं मिलें ताकि बिहार की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुदृढ़ हो।
इस अवसर पर जिला स्तरीय सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।