थरथरी में अनियंत्रित टेम्पो पलटा, दो युवक घायल; एक की हालत गंभीर, रेफर

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
थरथरी ।थरथरी थाना क्षेत्र के प्रतापुर मोड़ के पास गुरुवार सुबह करीब 9 बजे एक अनियंत्रित टेम्पो के पलट जाने से दो युवक घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब टेम्पो तेज रफ्तार से प्रतापुर मोड़ की ओर आ रही थी और अचानक नियंत्रण खो बैठी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टेम्पो सड़क किनारे गड्ढे में जाकर पलट गई, जिससे उसमें सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को तत्काल एम्बुलेंस द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) थरथरी पहुंचाया गया।

घायलों में प्रतापुर गांव निवासी 45 वर्षीय डोमन मिस्त्री की स्थिति गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बिहारशरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं दूसरे घायल, चंडी थाना क्षेत्र के मलबिगहा निवासी नंदलाल केवट का इलाज पीएचसी थरथरी में जारी है।

घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क से हटवाया।

Leave a Comment