“
संजय कुमार
बिहारशरीफ (अपना नालंदा)। रहुई प्रखंड अंतर्गत सोनसिकरा गांव में बुधवार को बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र से संभावित प्रत्याशी एवं युवा समाजसेवी दानिश मल्लिक ने दौरा किया। अपने जनसंपर्क अभियान के तहत उन्होंने गांव की मूलभूत समस्याओं का जायजा लिया और ग्रामीणों व किसानों से सीधा संवाद किया।
दौरे के दौरान गांव की सबसे बड़ी समस्या—लगातार जलजमाव—को लेकर दानिश मल्लिक ने स्थल निरीक्षण किया। किसानों ने बताया कि हर साल बारिश के बाद खेतों में पानी भर जाता है, जिससे धान की फसलें चौपट हो जाती हैं। इसके बावजूद अब तक किसी जनप्रतिनिधि ने स्थायी समाधान की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया।
ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि हर चुनाव में नेता वादे करते हैं, मगर जीतने के बाद पांच वर्षों तक दिखाई नहीं देते। गांव की गलियां, नालियां, और सड़कें जर्जर स्थिति में हैं। अस्थायी प्राथमिक विद्यालय की भी स्थिति बेहद खराब है, जहां बच्चों को बैठने तक की समुचित व्यवस्था नहीं है।
दानिश मल्लिक ने कहा कि सोनसिकरा गांव की स्थिति यह साफ बताती है कि विकास कार्य पूरी तरह ठप पड़े हैं। उन्होंने वर्तमान विधायक पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर जनप्रतिनिधि वाकई संवेदनशील होते तो आज गांव इस हाल में नहीं होता।
उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि जनता उन्हें अवसर देती है तो सोनसिकरा सहित पूरे क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाएगा। उनका कहना था कि बदलाव की शुरुआत गांव से ही होगी।
इस मौके पर ग्रामीणों ने भारी संख्या में उपस्थित होकर युवा नेता को समर्थन देने का ऐलान किया। लोगों ने कहा कि इस बार वे जुमलों के नहीं, जनसेवा के आधार पर नेता चुनेंगे। ग्रामीणों ने विश्वास जताया कि दानिश मल्लिक के नेतृत्व में गांव में विकास की नई इबारत लिखी जा सकती है।