संजय कुमार
बिहारशरीफ (अपना नालंदा)। जिला कांग्रेस कार्यालय, राजेंद्र आश्रम में सोमवार को कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं राजगीर के पूर्व विधायक स्वर्गीय नागेश्वर प्रसाद की 17वीं पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक सह पूर्व जिलाध्यक्ष रवि ज्योति कुमार ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत स्व. नागेश्वर बाबू के तैल चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पण के साथ हुई। इसके पश्चात कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उनकी जीवनी पर आधारित विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए रवि ज्योति कुमार ने कहा, “नागेश्वर बाबू जीवनपर्यंत कांग्रेस पार्टी और जनता की सेवा में समर्पित रहे। उनका व्यवहार और विचार इतने उत्कृष्ट थे कि अन्य दलों के लोग भी उनके कायल थे।” उन्होंने कहा कि नागेश्वर बाबू ने अपने कार्यकाल में कांग्रेस संगठन को मजबूती देने का कार्य किया।
पूर्व जिलाध्यक्ष के पुत्र एवं कांग्रेस नेता दिलीप कुमार भावुक होते हुए बोले, “मैं उन्हें केवल पिता नहीं, एक आदर्श कांग्रेसी और जनसेवक के रूप में जानता हूं। वे सुबह से लेकर देर रात तक राजेंद्र आश्रम में रहकर जनता और कार्यकर्ताओं की सेवा करते थे।” उन्होंने बताया कि जब वह अंतिम समय में बीमार थे, तब भी उन्होंने उन्हें हैदराबाद में युवा कांग्रेस सम्मेलन में भेजा और उसी सम्मेलन के समाप्त होने के दिन उनका निधन हुआ।
कार्यक्रम में नागेश्वर बाबू के कार्यकाल के साथी कैप्टन शाहिद और राजेश्वर प्रसाद ने उन्हें “एक समर्पित संगठनकर्ता और नेतृत्वकर्ता” बताया। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में कांग्रेस संगठन बिखरा हुआ था, जिसे उन्होंने सजाने-संवारने का कार्य किया।

पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि “मैं उनके ही कार्यकाल में कांग्रेस से जुड़ा था और आज तक पार्टी की सेवा में लगा हूं। आज कांग्रेस को फिर से उनके जैसे समर्पित नेतृत्व की आवश्यकता है।”
हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए नालंदा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया ने भी नागेश्वर बाबू को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “वे एक विलक्षण प्रतिभा के धनी और दूरदर्शी नेता थे। उनका व्यक्तित्व बहुत प्रभावशाली था।”
इस अवसर पर सभी प्रखंडों से आए कांग्रेस प्रखंड अध्यक्षों ने भी उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से माइनॉरिटी सेल के अध्यक्ष फवाद अंसारी, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह, मुन्ना पांडेय, मोहम्मद उस्मान गनी, पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नवप्रभात प्रशांत, सर्वेंद्र कुमार, राजीव रंजन, महताब आलम गुड्डू, सर्वेश कुमार, बाल्मीकि यादव, बुंदेला यादव, राम नंदन दयाल, सुभाष यादव, राजीव कुमार गुड्डू, किरानी पासवान समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।