अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ । भारतीय जनता पार्टी की ओर से रविवार को हरनौत विधानसभा क्षेत्र का बूथ स्तर कार्यशाला जैतीपुर मोड़ स्थित एक मैरिज हॉल में आयोजित किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता हरनौत विधानसभा संयोजक धीरेंद्र रंजन ने की। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय प्रभारी जितेंद्र सिंह नीरज ने किया।
अपने संबोधन में जितेंद्र सिंह नीरज ने कहा कि एनडीए के नेतृत्व में बिहार तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि एक समय था जब लालू-राबड़ी शासन में बिहार की सड़कों की हालत इतनी खराब थी कि यह समझना मुश्किल होता था कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क। लेकिन आज चारों ओर चमचमाती सड़कें दिखाई देती हैं। उन्होंने कहा कि पहले बिजली महीने में एक-दो बार ही आती थी, लेकिन आज गांव-गांव में 24 घंटे बिजली उपलब्ध है। अपराध के डर से बाजार शाम में बंद हो जाते थे, वहीं आज रात 11 बजे तक बाजार खुले रहते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में युवाओं के लिए रोजगार और सरकारी नौकरी के अवसरों का सृजन हो रहा है।
इस मौके पर भाजपा के जिला प्रभारी संजय मुन्ना ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि “अब हमें ‘एक बूथ, दस यूथ’ के नारे के साथ हर बूथ पर मजबूती से काम करना है। हमारा लक्ष्य है—बूथ जीतो, चुनाव जीतो।”
विधानसभा संयोजक धीरेंद्र रंजन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सभी वर्गों के लिए योजनाएं चलाई हैं, जिनमें प्रमुख हैं—ग्रामीण और शहरी सड़कों का निर्माण, पेंशन की राशि बढ़ाकर ₹1100 करना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, शौचालय निर्माण, 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन, बच्चियों के लिए पोशाक और साइकिल योजना, मुद्रा योजना, और छात्र क्रेडिट कार्ड योजना।
उन्होंने कहा कि इन योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुँचाना हम कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है।
इस कार्यशाला में हरनौत विधानसभा प्रभारी अविनाश मुखिया, मंडल अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद, मनोज कुमार, अभय नंदन पांडेय, चुन्नी देवी, मुकेश कुमार, निबोध कुमार, अमरजीत सिंह, सुबोध कुमार, बिपिन सिंह, सुमन सौरभ, विजय प्रसाद, शशिभूषण सिंह, डॉ. आशुतोष, सतीश प्रसाद, विकास सिंह बाबा, अरविंद पटेल, प्रणव देव, सतीश कुमार, मंटू सिंह, भोला साब सहित तीनों प्रखंडों से सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।