कांग्रेस में वापसी के बाद अनिल सिंह का पहला शक्ति प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं ने दिखाया एकजुटता का संदेश”

Written by Subhash Rajak

Published on:

संजय कुमार
बिहारशरीफ (अपना नालंदा)। हरनौत विधानसभा क्षेत्र के चंडी स्थित दयमंती मैरिज हॉल में रविवार को एक भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी कामेश्वर प्रसाद ने की। सम्मेलन में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय जन प्रतिनिधि शामिल हुए।

इस अवसर पर कामेश्वर प्रसाद ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बाढ़ लोकसभा सीट से हारने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजनीतिक दुर्भावना के चलते चंडी विधानसभा और बाढ़ लोकसभा क्षेत्र को चुनाव आयोग के नक्शे से हटवाने की कोशिश की थी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘घोषणा करने वाला प्रधानमंत्री’ करार देते हुए आरोप लगाया कि डबल इंजन की सरकार अपने तमाम वादों पर विफल साबित हुई है। जनता को केवल जुमले मिले हैं, विकास नहीं।

कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता राजेश्वर प्रसाद ने कहा कि चंडी विधानसभा क्षेत्र में अनिल सिंह और उनके पिता डॉ. रामराज सिंह ने गांव-गांव जाकर विकास की जोत जलाई थी। अब समय आ गया है कि जनता उन्हें उनके कार्यों का सही मूल्य दे। उन्होंने कहा कि चंडी की जनता कृतज्ञ है और आगामी चुनाव में उन्हें ऐतिहासिक जीत दिलाएगी।

इस सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में पूर्व विधायक अनिल सिंह को आगामी विधानसभा चुनाव में विजयी बनाने का संकल्प लिया। सम्मेलन के दौरान पूरे हॉल में ‘अनिल सिंह ज़िंदाबाद’ और ‘कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद’ के नारों से माहौल गूंज उठा।

गौरतलब है कि पूर्व विधायक अनिल सिंह ने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से इस्तीफा देकर 31 वर्षों बाद अपने समर्थकों के साथ पटना स्थित सदाकत आश्रम में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है। कांग्रेस में वापसी के बाद यह उनका पहला कार्यकर्ता सम्मेलन था, जिसमें समर्थकों का भारी उत्साह देखने को मिला।

कार्यक्रम में नरेंद्र शाही, विधानन्द पांडेय, लालबाबू सिंह, लालजीत पासवान, प्रमिला देवी, हरिकांत शर्मा उर्फ टुन्नू जी, अर्जुन यादव, श्रवण प्रसाद, सत्येंद्र सिंह, पंकज कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने कांग्रेस के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया।

Leave a Comment