कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को याद कर भावुक हुआ शहर, एनसीसी कैडेट्स ने दिखाया अनुशासन और समर्पण

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। शनिवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर 38 बिहार बटालियन एनसीसी, बिहारशरीफ द्वारा राष्ट्रभक्ति एवं उत्साह के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक भारत सोनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

यह दिवस 1999 के कारगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों की वीरता और बलिदान की स्मृति में मनाया जाता है। कार्यक्रम की शुरुआत वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करके की गई। इसके उपरांत कैडेट्स ने गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया तथा शहीदों की तस्वीरों पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा गया। झंडा वंदन के साथ वातावरण राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत हो उठा।

जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने एनसीसी कैडेट्स के अनुशासन, समर्पण और देशभक्ति की सराहना करते हुए कहा, “युवाओं को देश के प्रति समर्पित होना चाहिए। एनसीसी जैसी संस्थाएं इस दिशा में अहम भूमिका निभा रही हैं। कारगिल विजय दिवस हमें सिखाता है कि अगर इरादा बुलंद हो, तो किसी भी चुनौती को पार किया जा सकता है। यह आयोजन सिर्फ श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।”

पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने कहा, “कारगिल विजय दिवस मात्र एक तिथि नहीं, बल्कि हर भारतीय के हृदय में बसी अमर गाथा है। युवाओं को ऐसे आयोजनों से देश के सच्चे नायकों से प्रेरणा लेनी चाहिए।”

कार्यक्रम का सफल संचालन 38 बिहार बटालियन के समादेशी पदाधिकारी कर्नल राजेश बाहरी के नेतृत्व में हुआ। उन्होंने कहा कि, “इस आयोजन का उद्देश्य भारत माता के वीर सपूतों के अद्वितीय साहस, बलिदान और राष्ट्रभक्ति को श्रद्धांजलि देना है। हमारे कैडेटों में देश के लिए कुछ कर गुजरने की ललक है और ऐसे आयोजन उनके समर्पण व जागरूकता को और अधिक मजबूत बनाते हैं।”

इस अवसर पर वीर नारी श्रीमती मुन्नी देवी, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, 38 बिहार बटालियन के सूबेदार मेजर ललिंद्र तिग्गा, सूबेदार रूपेश गुरुंग, सूबेदार सत्येंद्र सिंह, सीएचएम राम बहादुर पुन, अन्य जेसीओ, एनसीओ एवं दर्जनों एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे।

Leave a Comment