संजय कुमार
बिहारशरीफ (अपना नालंदा)। अस्थावां प्रखंड के अस्थावां मार्केट बाईपास स्थित “अस्थावां फ्यूल सेंटर” का भव्य शुभारंभ जदयू के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील कुमार द्वारा फीता काटकर किया गया। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, जनप्रतिनिधि और गणमान्य अतिथि शामिल हुए।
फ्यूल सेंटर के संचालक उदय शंकर प्रसाद ने इस अवसर पर बताया कि यह फ्यूल सेंटर क्षेत्रवासियों को उच्च गुणवत्ता का पेट्रोल एवं डीजल उपलब्ध कराएगा। उन्होंने कहा, “यह केंद्र केवल ईंधन की सुविधा नहीं देगा, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक और बुनियादी विकास में भी योगदान देगा।”

मुख्य अतिथि इंजीनियर सुनील कुमार ने अपने संबोधन में कहा, “अस्थावां फ्यूल सेंटर का शुभारंभ इस इलाके के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे न केवल स्थानीय लोगों को सुविधा मिलेगी, बल्कि रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे।” उन्होंने फ्यूल सेंटर के संचालन में गुणवत्ता व पारदर्शिता बनाए रखने की अपेक्षा जताई।
इस अवसर पर उमाशंकर प्रसाद ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि क्षेत्र में इस प्रकार की सुविधाओं का विस्तार स्थानीय विकास को गति देगा।
शुभारंभ समारोह में उपस्थित अन्य प्रमुख लोग—सौरभ वर्मा, मिस्टर राजू राज, धोनी यादव, सुमित कुमार, नीतीश कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने संचालक को बधाई दी और केंद्र की सफलता की कामना की।




