अब राजगीर से चलेगी अजीमाबाद एक्सप्रेस, सांसद कौशलेंद्र कुमार दिखाएंगे हरी झंडी

Written by Subhash Rajak

Published on:

सुभाष रजक
बिहारशरीफ ( अपना नालंदा)। नालंदा वासियों के लिए एक बड़ी सौगात आने वाली है। अब गुजरात की राजधानी अहमदाबाद के लिए अजीमाबाद एक्सप्रेस ट्रेन सीधे राजगीर रेलवे स्टेशन से चलेगी। आगामी 25 जुलाई 2025 को रात्रि 9:00 बजे, सांसद कौशलेंद्र कुमार राजगीर स्टेशन से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

यह ट्रेन पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल के अंतर्गत चलाई जा रही है। मंडल रेल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी के अनुरोध पत्र के आलोक में यह ऐतिहासिक कदम उठाया गया है।

नालंदा से सीधा संपर्क, धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

इस नई सुविधा से पावापुरी, कुंडलपुर, नालंदा विश्वविद्यालय सहित राजगीर के सभी प्रसिद्ध जैन, बौद्ध, हिंदू, सिख एवं मुस्लिम तीर्थस्थलों तक गुजरात सहित पश्चिम भारत से श्रद्धालुओं और पर्यटकों की पहुंच आसान होगी। ट्रेन नालंदा और अहमदाबाद के बीच सांस्कृतिक और धार्मिक संबंधों को भी मजबूत करेगी।

सांसद कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि “नालंदा को वैश्विक पहचान दिलाने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महती भूमिका रही है। अब महानगरों से सीधे रेल संपर्क से क्षेत्र को पर्यटन और आर्थिक दृष्टिकोण से नई ऊर्जा मिलेगी।”

उन्होंने कहा कि नालंदा ज्ञान की भूमि रही है और यह ट्रेन सेवा भविष्य में नालंदा को अंतरराष्ट्रीय मंच पर और मजबूती से स्थापित करने में सहायक बनेगी।

सांस्कृतिक आदान-प्रदान को मिलेगा बल

इस ट्रेन के माध्यम से गुजरात और बिहार की सभ्यता और संस्कृति का परस्पर आदान-प्रदान संभव हो सकेगा। धार्मिक श्रद्धालुओं से लेकर सामान्य यात्रियों तक को इसका लाभ मिलेगा।
सांसद श्री कुमार ने केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि
“बिहार में डबल इंजन की सरकार जनता से किए गए वादों को पूरा कर रही है। विपक्ष के पास अब कोई ठोस एजेंडा नहीं बचा है, इसलिए वे मनगढ़ंत आरोप लगाकर जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब जनता उन्हें पूरी तरह नकार चुकी है।”
उन्होंने कहा कि “बिहार में एक से बढ़कर एक कल्याणकारी योजनाएं लागू की जा रही हैं और लोगों को इन योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है।”

सांसद ने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में नालंदा न केवल देश, बल्कि पूरे विश्व में ज्ञान और संस्कृति का अग्रणी केंद्र बनकर उभरेगा।

Leave a Comment