फायरिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से दोनों आरोपियों को राइफल समेत दबोचा

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अखिलेंद्र कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)। 23 जुलाई को सायं लगभग 6:10 बजे परवलपुर थाना को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कतरू बिगहा मुसहरी में दो व्यक्ति अवैध राइफल से फायरिंग कर रहे हैं। सूचना मिलते ही परवलपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही दोनों संदिग्ध व्यक्ति भागने लगे, लेकिन तत्परता से घेराबंदी कर उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों के पास से दो देसी राइफल, दो जिंदा कारतूस एवं पांच खोखा कारतूस बरामद किए गए। इस संबंध में परवलपुर थाना कांड संख्या-132/23 दिनांक 23.07.2025 को भारतीय दंड संहिता की धारा 132, 109(1), 3(5) बीएनएस एवं शस्त्र अधिनियम की धारा 25(1-B)a/27/35 के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अपराधी मुकेश प्रसाद, उम्र 42 वर्ष, पिता: स्व. विशेश्वर महतो, निवासी: मोहनपुर निश्चलगंज, थाना: एकंगरसराय, जिला: नालंदा तथाउपेन्द्र सिंह, उम्र 38 वर्ष, पिता: स्व. बिनेसर सिंह, निवासी: निश्चलगंज, थाना: एकंगरसराय, जिला: नालंदा का है।
छापेमारी दल में संजीव कुमार सिंह थाना अध्यक्ष, परवलपुर,पीटीसी शैलेश कुमार , संदीप कुमार , महिला सिपाही प्रीति कुमारी तथा गृहरक्षक इन्दु जमादार शामिल थें।

Leave a Comment