संजय कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 अभियान को सफल बनाने की कवायद अब अपने अंतिम चरण में है। इस अभियान के तहत जिलेभर में बीएलओ एवं संबंधित विभागों के कर्मी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर मतदाताओं से गणना प्रपत्र भरवा रहे हैं।
इसी क्रम में बुधवार को जिला स्वीप आइकॉन (नि:शक्त) सुदर्शन कुमार ने बिहार शरीफ स्थित जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग सभागार में दिव्यांग मतदाताओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में उन्होंने दिव्यांग वोटरों से विशेष पुनरीक्षण अभियान में सक्रिय सहयोग की अपील करते हुए शीघ्रता से गणना प्रपत्र भरने और जमा करने का आह्वान किया।
सुदर्शन कुमार ने बताया कि आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों के तहत यह अभियान 25 जून से चलाया जा रहा है। इस दौरान गणना प्रपत्र का वितरण घर-घर किया जा रहा है ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रह जाए। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को अपने मताधिकार के प्रति सजग होना चाहिए और समय रहते फॉर्म भरकर एक जिम्मेदार एवं सशक्त मतदाता होने का कर्तव्य निभाना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान सुदर्शन कुमार द्वारा दिव्यांग मतदाताओं को आगामी चुनावों में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु शपथ भी दिलाई गई।
इस अवसर पर वरीय उपसमाहर्ता-सह-सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग शगुफ्ता परवीन, जिला स्वीप आइकॉन (नि:शक्त) सुदर्शन कुमार, जिला दिव्यांगजन संघ के सचिव धीरज कुमार, प्रतिनिधि विकास कुमार सहित जिले के सभी प्रखंडों से आए पुरुष एवं महिला दिव्यांगजन उपस्थित रहे।




