सिलाव के कड़ाह डीह में बदहाल सड़क बनी ग्रामीणों की पीड़ा, तीन वर्षों से मरम्मत का इंतजार

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
सिलाव। नालंदा जिले के सिलाव प्रखंड अंतर्गत कड़ाह डीह (वार्ड संख्या 14) में मिठी कुआं से लेकर कचहरी तक जाने वाली मुख्य सड़क की हालत वर्षों से बदतर बनी हुई है। यह मार्ग आज गड्ढों में तब्दील होकर ग्रामीणों की रोजमर्रा की परेशानी का कारण बन गया है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, जब से नल-जल योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने का कार्य हुआ है, तब से सड़क की मरम्मत नहीं की गई। लगभग तीन वर्षों से यह मार्ग पूरी तरह से जर्जर पड़ा है, लेकिन जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की गई है।

स्थानीय निवासी राजेश कुमार गौतम ने आक्रोश जताते हुए कहा, “यह सड़क अब तीस साल पहले की स्थिति की याद दिला रही है। जब देश आगे बढ़ रहा है, तब हमारा गांव विकास की दौड़ में पिछड़ता जा रहा है। सड़क मरम्मत की बात आते ही फाइलें टेंडर प्रक्रिया में उलझा दी जाती हैं।”

उन्होंने नाराज़गी भरे स्वर में आगे कहा, “ऐसा प्रतीत होता है जैसे ‘वोट नहीं दोगे तो सड़क नहीं’ की मानसिकता हावी है। लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि सड़कें जनता की साझा संपत्ति होती हैं। यह हमारा अधिकार है कि हमें बुनियादी सुविधाएं मिलें।”

राजेश गौतम ने वार्ड पार्षद, पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और अन्य जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता पर सवाल उठाए और ग्रामीणों से अपील की कि वे एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाएं। उन्होंने कहा कि केवल चौक-चौराहों पर चर्चा करने से समाधान नहीं होगा, बल्कि जागरूक होकर जनप्रतिनिधियों से जवाब मांगना ज़रूरी है।

Leave a Comment