अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।नालंदा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरेश प्रसाद अकेला ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त कई नेताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बीते दिनों कांग्रेस नेताओं के साथ मारपीट, वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ अमानवीय व्यवहार तथा पार्टी कार्यालय में जबरन बंद करके बाहर से ताला लगाने जैसे गंभीर मामलों को लेकर इन नेताओं को पार्टी से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया गया है। यह कार्रवाई कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के आदेश के आलोक में की गई है।
निष्कासित नेताओं में प्रमुख रूप से राजीव कुमार गुड्डू बेन, महताब आलम (बिहारशरीफ), राजेश्वर प्रसाद, राजेश रोशन, सर्वेश कुमार, बुंदेला यादव, सुभाष कुमार और मुन्ना पांडे शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, जितेंद्र कुमार जीतू को दो वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है। वहीं, सोशल मीडिया प्रभारी उदय कुशवाहा को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।
जिला अध्यक्ष नरेश प्रसाद अकेला ने कहा कि पार्टी अनुशासन से कोई ऊपर नहीं है। “हमारे नेता राहुल गांधी जी के सिद्धांतों का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कांग्रेस पार्टी कठोर कार्रवाई करने के लिए संकल्पित है,” उन्होंने कहा।
इसके अलावा, अन्य कई कार्यकर्ताओं की भूमिका की भी समीक्षा की जा रही है और पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई के लिए अनुशंसा की गई है।