मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा घोषणाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न, डीएम ने दिए समयबद्ध कार्य पूर्ण करने के निर्देश

Written by Subhash Rajak

Published on:

संजय कुमार
बिहारशरीफ (अपना नालंदा)।नालंदा जिला में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा को लेकर शनिवार को जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता एवं वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई सभी घोषणाओं के तहत निर्धारित योजनाओं को समयबद्ध एवं गुणवत्ता पूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाएं जिले के समावेशी विकास और आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से हैं, जिन्हें प्राथमिकता पर लिया जाना चाहिए।

बैठक में जिन योजनाओं की समीक्षा की गई, उनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:

  1. पंचाने सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार एवं विकास
  2. सरमेरा में समेकित कृषि प्रणाली हेतु अनुसंधान केंद्र की स्थापना
  3. हिलसा पूर्वी बाईपास सड़क निर्माण
  4. बरगइनिया पईन का जीर्णोद्धार कार्य
  5. बिहारशरीफ में सोहसराय हॉल्ट के पास आरओबी-सह-रोटरी का निर्माण
  6. लोकाइन नदी तटबंध पर कटाव निरोधी कार्य (करायपरसुराय, हिलसा, एकंगरसराय, इस्लामपुर)
  7. अधियारा नदी की गाद निकासी एवं नूरसराय में एंटी फ्लड स्लुइस गेट निर्माण
  8. बेनार-सरमेरा सड़क का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण
  9. एतवारी बाजार से उपरौरा मोड़ तक आरओबी-सह-पहुंच पथ निर्माण
  10. धनावाडीह और गोपालबाद जमींदारी बांध का जीर्णोद्धार
  11. नूरसराय संगत के पास जल जमाव निवारण कार्य
  12. बड़ी दरगाह तक अलीनगर से पूर्वी बाईपास तक सड़क चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण
  13. कोसुक घाट को रिवर फ्रंट के रूप में विकसित करना
  14. पुराने रांची रोड का चौड़ीकरण
  15. राजगीर वायपास से अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम तक सड़क का चौड़ीकरण (हसनपुर)
  16. ब्रह्मकुंड परिसर का समग्र विकास
  17. छह प्रखंडों (अस्थावां, इस्लामपुर, चंडी, रहुई, हरनौत, गिरियक) में नए प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का निर्माण
  18. राजगीर वन क्षेत्र में इको-टूरिज्म के तहत ऐतिहासिक स्थलों, जेपी उद्यान, वेनुवन, घोड़ा कटोरा और डायनासोर पार्क का संरक्षण एवं विकास कार्य

जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे कार्य प्रगति की नियमित मॉनिटरिंग करें और कार्यों में किसी प्रकार की शिथिलता नहीं होनी चाहिए। योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से न केवल क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी, बल्कि आम लोगों को भी इसका प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।

बैठक में जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, प्रशिक्षु समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी (गोपनीय शाखा), नजारत उप समाहर्ता सहित संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे।

Leave a Comment