अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ ।जिलाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में 10 जुलाई को मुख्यमंत्री अनाज अधिप्राप्ति (CMR) आपूर्ति कार्य की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
समीक्षा के दौरान जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि अब तक जिले में 77.99% सीएमआर की आपूर्ति की जा चुकी है, जबकि शेष 20% — यानी लगभग 912 लॉट — अब भी विभिन्न समितियों पर बकाया है। उन्होंने बताया कि खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा सीएमआर आपूर्ति के लिए तिथि में विस्तार कर दिया गया है, जिससे शेष लक्ष्य को पूरा करने में सहायता मिलेगी।
पदाधिकारी ने जिलाधिकारी को यह भी अवगत कराया कि सीएमआर आपूर्ति में तेजी लाने के लिए पैक्स, व्यापार मंडल अध्यक्ष, प्रबंधक, मिलर तथा प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं। सभी को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वे अविलंब शत-प्रतिशत सीएमआर आपूर्ति सुनिश्चित करें।
इस पर जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अगले 15 दिनों के भीतर शत-प्रतिशत सीएमआर आपूर्ति पूरी की जाए। इसके लिए प्रतिदिन लक्ष्य निर्धारित किया जाए और हर दिन की प्रगति रिपोर्ट अनिवार्य रूप से उन्हें सौंपी जाए।
डीएम ने चेतावनी दी कि आपूर्ति कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने समयबद्धता और जवाबदेही को प्राथमिकता देने पर विशेष बल दिया।
बैठक में नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता (आपदा), जिला सहकारिता पदाधिकारी, राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।