कटोरिया में समाजसेवी अरविंद सिन्हा ने किया नि:शुल्क कांवरिया सेवा शिविर का उद्घाटन, नालंदा के समाजसेवियों का उमड़ा जनसैलाब

Written by Subhash Rajak

Published on:

विजय प्रकाश उर्फ पिन्नु
नूरसराय (अपना नालंदा)।सावन माह के पहले दिन बांका जिले के कटोरिया में कांवरियों की सेवा के लिए एक विशेष नि:शुल्क सेवा शिविर का भव्य आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन नालंदा जिले के चौरबिगहा निवासी एवं परविंदर इंटरप्राइजेज के निदेशक समाजसेवी अरविंद कुमार सिन्हा ने किया। उद्घाटन समारोह में नालंदा जिले के दर्जनों समाजसेवी शामिल हुए, जिससे कार्यक्रम स्थल पर सेवा और श्रद्धा का संगम देखने को मिला।

सेवा शिविर में कांवरियों के लिए चौबीस घंटे चना-गुड़ का नाश्ता, मौसमी फल, नींबू चाय, गर्म पानी, और भोजन में पूड़ी-सब्जी की व्यवस्था की गई है। साथ ही महिला और पुरुष कांवरियों के लिए अलग-अलग विश्राम स्थल, स्नानागार, और शौचालय की सुविधा भी मुहैया कराई गई है। शिविर में मेडिकल सहायता केंद्र भी स्थापित किया गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति में कांवरियों को तुरंत चिकित्सकीय सुविधा मिल सके।

अरविंद कुमार सिन्हा ने कहा, “कांवरियों की सेवा करना ही सच्ची शिव भक्ति है। जैसे सावन माह में जलाभिषेक का महत्व है, वैसे ही कांवरियों की सेवा भी पुण्य का कार्य है। यह सेवा शिविर हमारे धार्मिक कर्तव्यों के साथ-साथ समाज में सेवा भावना को भी मजबूत करता है।” उन्होंने कहा कि जो लोग सक्षम हैं, उन्हें ऐसे सेवा कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।

गिरियक प्रखंड के प्यारेपुर पंचायत के समाजसेवी प्रदीप कुमार ने कहा कि सावन माह में कांवरियों की सेवा करने का अवसर भगवान शिव की कृपा पाने का एक अद्वितीय माध्यम है। उन्होंने कहा कि यह सेवा कार्य समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है।

उद्घाटन समारोह के बाद उपस्थित समाजसेवियों द्वारा कांवरियों के बीच फल, चाय, शरबत का वितरण किया गया। इस दौरान सेवा में लगे समाजसेवियों को अरविंद सिन्हा और प्रदीप कुमार ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित थे – तपस कुमार मांझी, प्रवीण कुमार, रवि शंकर कुमार, अमन सिंह, बबलू कुमार, रणधीर कुमार, गुड़िया देवी, कुमार धीरज, रजनीश कुमार, गब्बर सिंह, सूर्यमणि कुमार उर्फ लड्डू जी, भूषण कुमार, पिंकू कुमार, नीरज सिंह, सीटू कुमार, चिक्कू सिंह, नीतीश महतो, रणवीर सिंह, चंदन यादव सहित सैकड़ों श्रद्धालु और समाजसेवी।

शिविर की व्यवस्था और श्रद्धा की भावना ने यह सिद्ध कर दिया कि कांवरियों की सेवा ही सच्ची शिव आराधना है।

Leave a Comment