डॉ. उपेंद्र प्रसाद सिंह की कुलपति नियुक्ति पर डॉ. शशि भूषण कुमार ने दी बधाई, जिले में हर्ष का माहौल

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। प्रसिद्ध शिक्षाविद डॉ. उपेंद्र प्रसाद सिंह को पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना का स्थायी कुलपति नियुक्त किए जाने पर नालंदा जिले में हर्ष का माहौल है। जिले के विभिन्न महाविद्यालयों और शिक्षाविदों द्वारा उन्हें बधाई देने और सम्मानित करने का सिलसिला जारी है।

इसी क्रम में मंगलवार को डॉ. शशि भूषण कुमार (हेड ऑफ इंग्लिश डिपार्टमेंट, S.V.P. कॉलेज भभुआ एवं ब्रिलिएंट ग्रुप के चेयरमैन) ने पटना पहुंचकर नवनियुक्त कुलपति को शॉल एवं बुके भेंट कर सम्मानित किया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर उन्होंने कहा, “डॉ. उपेंद्र प्रसाद सिंह जैसे अनुभवी शिक्षाविद की कुलपति पद पर नियुक्ति से पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय निश्चित रूप से शैक्षणिक उत्कृष्टता की दिशा में अग्रसर होगा।”

इस दौरान मदन प्रसाद सिंह (पूर्व विभागाध्यक्ष, अंग्रेजी विभाग, डी.एन. कॉलेज, मसौढ़ी) और बलिराम प्रसाद सिंह (पूर्व प्राचार्य, P.M.S. कॉलेज) ने भी कुलपति को शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुएगा।

Leave a Comment