प्रखंड स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता संपन्न, 77 खिलाड़ियों का जिला स्तर के लिए चयन

Written by Subhash Rajak

Published on:

हरिओम कुमार
हरनौत (अपना नालंदा)। स्थानीय फुटबॉल स्टेडियम में बुधवार को प्रखंड स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। प्रतियोगिता का आयोजन राज्य खेल प्राधिकरण, शिक्षा विभाग, एससीईआरटी और बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रखंड और नगर पंचायत क्षेत्र के 17 संकुलों से लगभग 700 बालक-बालिकाओं ने हिस्सा लिया।

समापन दिवस पर फुटबॉल मुकाबला आकर्षण का केंद्र रहा। बालक अंडर-14 आयु वर्ग में सीआरसी सेवदह (प्लस टू उच्च विद्यालय सेवदह) की टीम विजेता रही, जबकि बालक अंडर-16 वर्ग में यूआरसी हरनौत (प्लस टू हाई स्कूल हरनौत) की टीम ने जीत दर्ज की। विजेता खिलाड़ियों को प्रत्येक को ₹1,000 नकद, प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि नपं हरनौत के उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि एवं समाजसेवी सुरेश सिंह थे। इस अवसर पर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव सुनील कुमार, एचएम सुनील गावस्कर सहित कई शिक्षक एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि सुरेश सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा—
“खेल का जीवन में बहुत महत्व है। यह केवल शारीरिक स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि मानसिक और सामाजिक विकास के लिए भी आवश्यक है। खेल आत्मविश्वास बढ़ाने, तनाव कम करने और अनुशासन सिखाने में भी मददगार होते हैं।”

प्रखंड खेल प्रभारी अशोक कुमार प्रियदर्शी और संघ के जिला सचिव सुनील कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में एथलेटिक्स (दौड़, लंबी कूद, क्रिकेट बॉल थ्रो), कबड्डी, वॉलीबॉल, साइकिलिंग और फुटबॉल जैसी खेल विधाओं में मुकाबले हुए। सभी प्रतिभागियों को विशेष टी-शर्ट भी प्रदान किए गए। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 77 बच्चों का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है।

इस दौरान सीआरसी अमरपुरी (श्री शंकर हाई स्कूल अमरपुरी) के खिलाड़ियों ने भी जोरदार प्रदर्शन किया। कबड्डी में कृति, जूनी, अंजली, सलोनी, प्रियंका, स्वेता, डॉली, स्नेहा, निभा, साइकिलिंग में सुमित और पायल, तथा क्रिकेट बॉल थ्रो में लक्ष्मण, रीशु और अंकित ने भाग लिया।

मौके पर बीएसटीए प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश कुमार, एचएम उदय कुमार सिन्हा, अखिलेश कुमार, मनोज कुमार, मुकेश कुमार, विनय, सतीश, अशोक, अमित, पम्मी सहित अनेक शिक्षक और गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment