अद्भुत नवजात के जन्म से गांव में मची हलचल, जन्म के कुछ घंटों बाद हुई बच्ची की मृत्यु

Written by Subhash Rajak

Published on:

हरिओम कुमार
हरनौत(अपना नालंदा)। प्रखंड के कोलवां पंचायत स्थित वार्ड संख्या-6 के कोलवां गांव में सोमवार सुबह एक महिला ने अद्भुत शारीरिक संरचना वाली बच्ची को जन्म दिया। इस असामान्य नवजात को देखने के लिए गांव में भारी संख्या में महिलाएं और ग्रामीण इकट्ठा हो गए।

बताया गया कि जन्म के कुछ ही समय बाद बच्ची बैठने की कोशिश करने लगी, जिससे ग्रामीणों में कौतुहल और आस्था का माहौल बन गया। कई लोग इसे भगवान का रूप मानकर पूजा-अर्चना करने लगे।

दुर्भाग्यवश, जन्म के करीब पांच घंटे बाद नवजात की मृत्यु हो गई। मृत बच्ची की मां नेहा देवी (24 वर्ष) पिछले पंद्रह दिनों से अपने मायके कोलवां गांव में रह रही थीं। यह उनका सात माह का असामयिक प्रसव था। नेहा देवी का यह दूसरा संतान था। उनका पहला पुत्र लगभग तीन वर्ष का है।

इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि यह एनेनसेफली (Anencephaly) का मामला है, जिसमें भ्रूण के मस्तिष्क और खोपड़ी का पूर्ण विकास नहीं हो पाता। उन्होंने कहा कि संभवत: गर्भावस्था के दौरान मां के पौष्टिक आहार और देखभाल में कमी के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई।

चिकित्सकों ने लोगों से अपील की है कि गर्भावस्था के समय नियमित जांच कराएं और संतुलित आहार लें ताकि इस प्रकार की जटिलताओं से बचा जा सके।

Leave a Comment