मुहर्रम को लेकर स्थगित हुई गृहरक्षक शारीरिक दक्षता परीक्षा, अब 13 जुलाई को होगी आयोजित

Written by Subhash Rajak

Published on:

सुभाष रजक
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)।विज्ञापन संख्या 01/2025 के अंतर्गत नालंदा जिले में गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिए चल रही शारीरिक सक्षमता जांच प्रक्रिया में आंशिक संशोधन किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मुहर्रम पर्व 2025 के अवसर पर विधि-व्यवस्था की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए 7 जुलाई 2025 (सोमवार) को निर्धारित महिला अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।

यह परीक्षा अब 13 जुलाई 2025 (रविवार) को पूर्व निर्धारित समय और स्थल (दीपनगर स्टेडियम, बिहारशरीफ) पर आयोजित की जाएगी।

प्रशासन ने सभी महिला अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि वे पूर्व में निर्गत प्रवेश पत्र के साथ ही 13 जुलाई 2025 को परीक्षा स्थल पर समय से उपस्थित हों। इस परीक्षा के लिए अलग से कोई नया प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा।
साथ ही, यह भी स्पष्ट किया गया है कि 7 जुलाई 2025 के अभ्यर्थियों को 13 जुलाई 2025 के अलावा अन्य किसी तिथि को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

प्रशासन ने सभी अभ्यर्थियों से निर्देशों का पालन करने और समय से परीक्षा में उपस्थित रहने की अपील की है।

Leave a Comment