मतदाता पुनरीक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मतदान केंद्र पदाधिकारियों को मिलेगा छः हजार रुपए अतिरिक्त मानदेय

Written by Subhash Rajak

Published on:

संजय कुमार
पटना(अपना नालंदा)।बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के अंतर्गत निर्वाचन कार्य में लगे मतदान केंद्र पदाधिकारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। उनकी मेहनत और जिम्मेदारी को सम्मानित करते हुए बिहार सरकार के निर्वाचन विभाग ने उन्हें छः हजार रुपए अतिरिक्त मानदेय देने की घोषणा की है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस अभियान को सफल बनाने में मतदान केंद्र पदाधिकारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है। उनके समर्पण और मेहनत की सराहना करते हुए निर्वाचन विभाग ने यह प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की है।

प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी पात्र मतदाता मतदाता सूची से वंचित न रहे। इस कार्य में मतदान केंद्र पदाधिकारियों ने हर मतदाता तक पहुंचने के लिए उल्लेखनीय प्रयास किए हैं।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि यह अतिरिक्त मानदेय मतदान केंद्र पदाधिकारियों के मनोबल को और बढ़ाएगा और वे पहले से अधिक उत्साह के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में निर्वाचन विभाग की पूरी टीम एकजुट होकर यह सुनिश्चित करने में लगी है कि कोई भी योग्य मतदाता मतदाता सूची से न छूटे।

Leave a Comment