संजय कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)।दीपनगर स्थित न्यू कुशवाहा सीड्स स्टोर के संचालक उपेंद्र कुशवाहा की मौत के बाद नालंदा में बीज एवं कीटनाशक व्यवसाय से जुड़े दुकानदारों में गहरी नाराजगी देखी जा रही है। नालंदा जिला सीड्स एंड पेस्टीसाइड्स एसोसिएशन के सचिव सह कांग्रेस नेता दिलीप कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए इसे प्रशासनिक प्रताड़ना का नतीजा बताया है।
दिलीप कुमार के नेतृत्व में एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिवंगत उपेंद्र कुशवाहा के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। परिवार के सदस्यों ने बताया कि लगातार मानसिक प्रताड़ना के चलते हृदय गति रुकने से उनकी मौत हुई।
कृषि पदाधिकारी पर गंभीर आरोप
दिलीप कुमार ने कहा कि नालंदा के जिला कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार बीज एवं कीटनाशक दुकानदारों को लगातार प्रताड़ित करते रहे हैं। उन पर नाजायज वसूली के गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि कृषि पदाधिकारी अपने कर्मचारियों के माध्यम से दुकानदारों पर झूठे मुकदमे करवा रहे थे।
उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पूर्व दीपनगर में जांच के नाम पर स्व. उपेंद्र कुशवाहा सहित कई दुकानदारों पर बिना ठोस कारण मोटी रकम वसूलने का दबाव बनाया गया था। विरोध करने पर दुकानों में सरकारी बीज रखवा कर मुकदमा दर्ज कराया गया और दुकानों को सील कर दिया गया।
दिलीप कुमार ने कहा कि मृतक के परिवार द्वारा दिखाए गए दस्तावेजों में जब्ती सूची और कार्यालय द्वारा भेजे गए पत्र में स्पष्ट विरोधाभास है, जिससे विभागीय अनियमितता उजागर होती है।
सेवा से बर्खास्तगी और हत्या का मामला दर्ज करने की मांग
दिलीप कुमार ने जिला कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार को सेवा से बर्खास्त करने और उनके खिलाफ हत्या (धारा 302) का मामला दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि दुकानदार अब चुप नहीं बैठेंगे, आवश्यकता पड़ने पर पटना जाकर भी धरना-प्रदर्शन करेंगे।
दुकानदारों का विरोध प्रदर्शन
मृत्यु के बाद 2 जून को बिहारशरीफ प्रखंड के सभी बीज और कीटनाशक दुकानदारों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और जिला कृषि पदाधिकारी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन एवं नारेबाजी की थी। इसके बावजूद अब तक प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे आक्रोश और बढ़ गया है।
प्रतिनिधिमंडल में नालंदा के पूर्व प्रत्याशी छोटे मुखिया, एसोसिएशन के उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष समेत कई पुराने दुकानदार शामिल थे।
दिलीप कुमार ने कहा कि अब जिले में बीज और पेस्टीसाइड दुकानों के खिलाफ अनुचित कार्रवाई और मनमानी नहीं चलने दी जाएगी।