नूरसराय लूटकांड का 24 घंटे में खुलासा, पांच लुटेरे गिरफ्तार, दो बाइक और 1.48 लाख रुपये बरामद

Written by Subhash Rajak

Published on:

विजय प्रकाश उर्फ पिन्नु
नूरसराय (अपना नालंदा)। नूरसराय थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर गल्ला व्यवसायी से लूटे गए रुपये की घटना का सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस लूटकांड में संलिप्त पांच लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से लूट में प्रयुक्त दो बाइक, तीन मोबाइल फोन और लूट की रकम में से 1,48,940 रुपये बरामद किए गए हैं।

शनिवार को नूरसराय थाना में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान डीएसपी टू संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि गुरुवार को मकनपुर पुल के समीप गल्ला व्यवसायी के मुंशी संजय कुमार (निवासी: परवलपुर) से बिहारशरीफ जाते समय बाइक की डिक्की तोड़कर करीब 3,32,640 रुपये लूट लिए गए थे। इस मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-2) के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम ने घटना के तुरंत बाद तकनीकी और मानवीय अनुसंधान के आधार पर लुटेरों के भागने की दिशा का पता लगाया। महज 24 घंटे में टीम ने पटना जिले के बाढ़ रेलवे स्टेशन के पास से घटना में प्रयुक्त KTM ड्यूक बाइक के साथ दो लुटेरों को गिरफ्तार किया। दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने पल्सर 220 बाइक और तीन अन्य लुटेरों को भी गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार लुटेरों से पूछताछ में पुलिस ने लूट की राशि में से 1,48,940 रुपये बरामद किए हैं। शेष रकम की बरामदगी के लिए पुलिस रिमांड की प्रक्रिया चल रही है।

गिरफ्तार लुटेरों की पहचान रवि रंजन (22 वर्ष), पिता: संजय प्रसाद, निवासी: नवीनगर, दीप नगर थाना,साहेब कुमार (22 वर्ष), पिता: मदन प्रसाद, निवासी: नवीनगर, दीप नगर थाना ,ललेश कुमार उर्फ लल्ले (24 वर्ष), पिता: भीष्म यादव, निवासी: गोलापुर,रोहित कुमार (20 वर्ष), पिता: किशोरी यादव, निवासी: गोलापुर,कैला उर्फ गौरव, पिता: योगेंद्र प्रसाद, निवासी: तकियापर के रूप में की गई है।

डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरों में ललेश कुमार उर्फ लल्ले और साहेब कुमार का आपराधिक इतिहास है। इन दोनों के खिलाफ रहुई और नालंदा थानों में पूर्व में भी मामले दर्ज हैं। शेष लुटेरों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
इस छापेमारी अभियान में डीएसपी टू संजय कुमार जायसवाल के नेतृत्व में इंस्पेक्टर रामशंकर सिंह, नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार, परवलपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, दारोगा संजीव कुमार, रमेश पासवान, नेहा कुमारी, सभ्या कुमारी, राजू कुमार, इंद्रजीत पासवान, पीटीसी डोली कुमारी, सिपाही मिथलेश कुमार, राधाकृष्ण रौशन, अरुण कुमार मंडल, धर्मनाथ कुमार, अर्जुन कुमार, डीएसपी बॉडीगार्ड राजेश शर्मा, रनिंग गार्ड अमित कुमार, राजू कुमार और चौकीदार अनील पासवान शामिल रहे।

Leave a Comment