मोहम्मद जियाउद्दीन
इस्लामपुर (अपना नालंदा)। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र चौहान ने शनिवार को जदयू से इस्तीफा देकर जन सुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। वह विगत 26 वर्षों से समता पार्टी के समय से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ रहकर पार्टी को मजबूत करने का कार्य कर रहे थे। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में पार्टी के विभिन्न पदों पर रहते हुए रैलियों, सम्मेलनों और चुनावों में बढ़-चढ़कर भाग लिया और नीतीश कुमार को बार-बार मुख्यमंत्री बनाने में सहयोग किया।
धर्मेंद्र चौहान नालंदा जिले के इस्लामपुर विधानसभा के ढेकवाहा पंचायत स्थित ग्राम कस्तूरी बिगहा के निवासी हैं। उन्होंने अपने पंचायत का 10 वर्षों तक प्रतिनिधित्व भी किया है। वह नोनिया-बिंद-बेलदार समाज से आते हैं, जिसका नालंदा जिले में ढाई लाख से अधिक वोट बैंक माना जाता है। वह बिहार राज्य नोनिया बिंद बेलदार महासंघ के प्रदेश संयोजक भी हैं और वर्षों से इस समाज का नेतृत्व कर रहे हैं। अपने समाज को गोलबंद करने के लिए उन्होंने लगातार बैठकें एवं सम्मेलन आयोजित किए, जिसका परिणाम है कि आज पूरे बिहार में इस समाज के लोग राजनीतिक रूप से जागरूक हुए हैं।
धर्मेंद्र चौहान वर्तमान में अति पिछड़ा, अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास मंच के संयोजक भी हैं। उनके पार्टी छोड़ने को जनता दल यूनाइटेड के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि उनके समाज के वोट विधानसभा और लोकसभा चुनावों में जीत-हार तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। माना जा रहा है कि इसका असर 2025 के विधानसभा चुनाव में जदयू को झेलना पड़ सकता है।
धर्मेंद्र चौहान ने शनिवार को एकंगरसराय के सुखदेव अकादमी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर की उपस्थिति में हजारों समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उनके जन सुराज में शामिल होने से पार्टी को क्षेत्र में बड़ी मजबूती मिलने की संभावना जताई जा रही है।
इस अवसर पर धर्मेंद्र चौहान ने कहा कि वे बिहार में बदलाव और भ्रष्टाचार मुक्त शासन की सोच के साथ जन सुराज से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर के “सही सोच, सही लोग और सामूहिक प्रयास” के संकल्प को आगे बढ़ाने के लिए वे गांव से लेकर प्रदेश स्तर तक पूरी मेहनत से काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वह प्रशांत किशोर के सपनों को साकार करने में अहम भूमिका निभाएंगे।
इस मौके पर इस्लामपुर भाजपा के महामंत्री नीरज कुमार चंद्रवंशी ने भी जन सुराज पार्टी की सदस्यता ली।