हरिओम कुमार
हरनौत(अपना नालंदा)। अब हरनौत बाजार की सड़कों और चौक-चौराहों की हर गतिविधि पर ‘तीसरी आंख’ की कड़ी निगरानी रहेगी। नगर पंचायत क्षेत्र के 12 महत्वपूर्ण स्थलों पर सीसीटीवी (क्लोज्ड सर्किट टेलीविजन) कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों की स्थापना एवं अन्य तकनीकी कार्यों पर लगभग 20 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। इस पहल से क्षेत्र में अपराध और असामाजिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण की उम्मीद की जा रही है।
नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी (ईओ) सुमन सौरभ ने बताया कि 12 प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे पूरे बाजार की गतिविधियों की निगरानी की जाएगी। वहीं उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सुरेश सिंह ने बताया कि इन कैमरों के लगने से महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, अपराधों पर रोक लगेगी, असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सकेगी, साथ ही कैमरों की रिकॉर्डिंग पुलिस अनुसंधान और जांच में भी सहायक होगी।
जहां-जहां लगाए गए हैं सीसीटीवी कैमरे:
- वीर कुंवर सिंह चौक
- पुराना पेट्रोल पंप
- प्रखंड सह अंचल कार्यालय के मुख्य गेट
- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
- विश्वकर्मा मोड़
- चंडी मोड़
- गोनावां मोड़
- गोनावां रोड स्थित श्रीराम जानकी मंदिर के पास
- मछली मार्केट के पास
- बीच बाजार
- काली स्थान तेरहा मोड़
- हरनौत प्लस-टू हाई स्कूल एवं प्रोजेक्ट कन्या प्लस-टू हाई स्कूल के पास
ईओ सुमन सौरभ ने बताया कि इन कैमरों का नियंत्रण नगर पंचायत कार्यालय एवं हरनौत थाना से किया जाएगा। दोनों जगहों से पुलिस-प्रशासन बाजार क्षेत्र की हर गतिविधि पर नजर रखेगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही ये कैमरे पूरी तरह फंक्शनल कर दिए जाएंगे।
स्थानीय लोगों ने इस पहल को नगर पंचायत क्षेत्र के लिए एक आवश्यक कदम बताया है, जिससे अपराध पर अंकुश लगेगा और आमजन को सुरक्षा का एहसास होगा।