करायपरसुराय थाना में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न, शांति और सौहार्द बनाए रखने का आह्वान

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
करायपरसुराय। आगामी 6 जुलाई को मनाए जाने वाले मुहर्रम पर्व को लेकर गुरुवार को करायपरसुराय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी मणिकांत कुमार ने की, जबकि संचालन थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने किया।

बैठक में प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं समुदाय के वरिष्ठ लोग शामिल हुए। थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने कहा कि मुहर्रम का पर्व आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाए। उन्होंने मुस्लिम समुदाय से विशेष रूप से शांति बनाए रखने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।

थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार से पर्व में खलल डालने वालों के विरुद्ध धारा 107 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। अंचलाधिकारी मणिकांत कुमार ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं होनी चाहिए। यदि किसी को कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तत्काल स्थानीय थाना को सूचना दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

बैठक में उपप्रमुख मो. शाबीर, जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष अगम कुमार, राजद प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मी यादव, प्रमुख पति अखिलेश कुमार, पूर्व मुखिया खालिद अहमद, वीरेंद्र मुखिया, पिंटू मुखिया, दिनेश मुखिया, सुबोध कुमार, दीपुल कुमार, उपेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, ताराकांत कुमार एवं विकास कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment