संजय कुमार
बिहारशरीफ (अपना नालंदा)। बिहारशरीफ प्रखंड कार्यालय परिसर में राज्य सरकार की ओर से दिव्यांगजनों को बैटरी चालित 23 ट्राईसाइकिल वितरित की गई। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि कोई भी दिव्यांग अपनी असहायता के कारण पीछे न रह जाए।
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि ट्राईसाइकिल केवल एक साधन नहीं, बल्कि दिव्यांगजनों के लिए आत्मविश्वास और स्वतंत्रता का प्रतीक है। सरकार की मंशा है कि दिव्यांगजन अपने परिवार के लिए बोझ नहीं, बल्कि एक वरदान बनें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी पात्र दिव्यांगजनों तक सहायता योजनाओं का लाभ समय पर और पारदर्शी ढंग से पहुंचाया जाए।
उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार दिव्यांगजनों के लिए रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और आवास से जुड़ी योजनाओं को प्राथमिकता दे रही है। साथ ही उन्होंने पेंशन योजना में वृद्धि की जानकारी देते हुए कहा कि अब सभी वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को ₹400 के बदले ₹1100 मासिक पेंशन मिलेगी। यह बढ़ी हुई पेंशन जुलाई माह से लागू होगी और हर माह की 10 तारीख को लाभार्थियों के खातों में भेजी जाएगी। इससे बिहार के 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार 255 लाभार्थियों को सीधा लाभ मिलेगा।
मंत्री ने कहा कि वृद्धजन समाज का अनमोल हिस्सा हैं, उनका सम्मानजनक जीवन-यापन सुनिश्चित करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। यह निर्णय सामाजिक न्याय और सामाजिक सुरक्षा को मजबूती प्रदान करेगा।
उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ लोग सिर्फ वादे करते हैं, नीतीश कुमार काम करके दिखाते हैं। पेंशन बढ़ाने का यह ऐतिहासिक फैसला बताता है कि सामाजिक न्याय नारे से नहीं, बल्कि नीति और नीयत से होता है। उन्होंने कहा कि आज बिहार की महिलाएं सिर्फ सुरक्षित ही नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भी हैं, और दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत बन चुकी हैं।
मंत्री ने कहा कि विकास के क्षेत्र में आज बिहार देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है, जिसका श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व को जाता है। शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं में बिहार में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।
इस कार्यक्रम में नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार, वाल्मीकिनगर सांसद सुनील सिंह कुशवाहा, वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार, अंचलाधिकारी प्रभात रंजन, जदयू नगर अध्यक्ष नदीम जफर गुलरेज, जदयू जिला प्रवक्ता डॉ. धनंजय कुमार देव, प्रखंड अध्यक्ष संजय कुशवाहा, अनुज कुमार, प्रदीप मुखिया, सरयुग रविदास, विशुनदेव प्रसाद, जनार्दन पंडित, रविंद्र कुशवाहा, नवीन राउत, युगल किशोर मुखिया, शिवचरण प्रसाद, जीतन चौहान, मनोज यादव, विश्वास सिंह, बिट्टू कुशवाहा, राजू साव, जयंत शर्मा, नीतीश पांडेय, बीजेपी नेता रजनीश ठाकुर, मंटू कुशवाहा, किशोर महतो, मुन्ना पासवान, डीपीएस कुशवाहा, उपेंद्र दिलवाला, आकाश कुमार, काजल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं आम लोग उपस्थित थे।
लाभार्थियों और उनके परिजनों ने राज्य सरकार की इस पहल की सराहना की और मंत्री श्रवण कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया।