अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। नरेंद्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि चाणक्य एवं मंच के अंतरराष्ट्रीय बौद्धिक आयाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी स्वदेशानंद जी की संस्तुति पर मंच के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रंजन मिश्रा ने बिहारशरीफ के श्री बिहार धर्मशाला न्यास के सचिव, बहुमुखी प्रतिभा के धनी, सामाजिक कार्यों में सक्रिय श्री मृत्युंजय नाथ गोपाल उर्फ मृत्युंजय गोपाल पांडेय को नरेंद्र मोदी विचार मंच (अंतरराष्ट्रीय बौद्धिक मंच) का बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया है।
ज्ञात हो कि नरेंद्र मोदी विचार मंच की स्थापना वर्ष 2004 में संघ के स्वयंसेवकों द्वारा भारत को विश्वगुरु बनाने एवं नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प के साथ की गई थी। यह मंच समाज के हर क्षेत्र में प्रधानमंत्री मोदी के विचारों एवं कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है, ताकि भारत भूमि पुनः गौरवान्वित हो सके।
प्रदेश अध्यक्ष राजेश रंजन मिश्रा ने आशा व्यक्त की है कि श्री गोपाल जी का मृदुल स्वभाव एवं लोगों को जोड़ने की कला संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान करेगी।
इस अवसर पर भारतीय संस्कृति संरक्षण एवं विकास परिषद के संस्थापक गोपाल जी को नरेंद्र मोदी विचार मंच का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर श्री राम जानकी बड़ी मठ, शिवहर के महंत प्रभुशरण दास, सप्तऋषि अखाड़ा परिषद के महासचिव महंत दयानंद मुनि, उदासीन महामंडल बिहार के स्वामी धर्मदास उदासीन, विश्व कबीर विचार मंच के अध्यक्ष सह सप्तरी (नेपाल) कबीर आश्रम के आचार्य गद्दी के महंत आचार्य मनमोहन साहेब, कथावाचक संकर्षणानंद जी महाराज, राम जानकी मठ, मुजफ्फरपुर के महंत सुरेश दास, राम जानकी मठ कुर्जी, पटना के महंत नागेंद्र दुबे दास, सामाजिक चेतना मंच के आशीष पासवान, शंकर प्रसाद गुप्ता, नीरज गुप्ता, नवनीत बरहपुरिया, न्यूरोथेरेपीस्ट डॉ. सुबोध कुमार सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए श्री गोपाल जी एवं संगठन नेतृत्व को बधाई दी है।