अखिलेंद्र कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंद)।नालंदा जिला कांग्रेस कमिटी के वरिष्ठ नेता और पूर्व शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष अधिवक्ता रणधीर रंजन मंटु ने नालंदा के जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार को पत्र भेजकर जिले में विद्यालयों के लिए की गई बेंच-डेस्क खरीद में भारी अनियमितता की शिकायत की है। उन्होंने मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है।
कांग्रेस नेता मंटु ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में कार्यरत लिपिक अरुण कुमार-1 द्वारा बेंच-डेस्क की आपूर्ति में वित्तीय अनियमितताएं की गई हैं। उन्होंने कहा कि बेंच-डेस्क की खरीद में विभागीय निर्देशों और बिहार वित्त नियमावली के नियम 131(घ) का उल्लंघन किया गया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विभागीय रोक के बावजूद विद्यालयों में बेंच-डेस्क की आपूर्ति कराई गई।
रणधीर रंजन मंटु ने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि अरुण कुमार-1 जल्द ही सेवानिवृत्त होने वाले हैं और उनके क्रियाकलापों की जांच को लेकर कई लोगों ने वरीय अधिकारियों के पास आवेदन भी दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि बेंच-डेस्क घोटाले को लेकर तत्कालीन जिलाधिकारी के आदेश पर बिहार थाना कांड संख्या 179/2025, दिनांक 18 मार्च 2025 को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इस मामले में एक अन्य लिपिक के विरुद्ध प्रपत्र ‘क’ भी गठित किया गया है, जिसकी खबरें कई बार समाचार पत्रों में प्रकाशित हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं से जिले की छवि धूमिल हो रही है।
कांग्रेस नेता ने डीएम से अनुरोध किया है कि वे बेंच-डेस्क आपूर्ति और अरुण कुमार-1 द्वारा किए गए भुगतानों की निष्पक्ष जांच स्वयं कराएं, ताकि सच्चाई सामने आ सके।
उन्होंने अपने पत्र की प्रतिलिपि क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक, पटना प्रमंडल, निदेशक प्रशासन, शिक्षा विभाग बिहार पटना और निदेशक प्राथमिक शिक्षा, बिहार पटना को भी प्रेषित की है।