हरिओम कुमार
हरनौत(अपना नालंदा)।स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित बीपीआरओ भवन में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) उज्जवल कांत की अध्यक्षता में पंचायत सचिव एवं विकास मित्रों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में रिक्त टोला सेवक एवं तालीमी मरकज के पदों को भरने के लिए सर्वे की समीक्षा की गई।
बताया गया कि हरनौत नगर पंचायत, गोनावां, नेहुसा, चेरो, पचौरा, डिहरी, मुढ़ारी सहित कई पंचायतों में टोला सेवक एवं तालीमी मरकज के पद रिक्त हैं। इस संबंध में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी (बीडब्ल्यूओ) नवीन कुमार निराला ने जानकारी दी कि महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक वर्ग के वार्डों में पुनः सर्वेक्षण कराया जाएगा।
ज्ञात हो कि 20 सूत्री कार्यक्रम के अध्यक्ष सह जदयू नेता रविकांत कुमार ने 21 जून को बीडीओ को ज्ञापन सौंपकर पहले से भेजी गई सर्वे सूची पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि प्रोविजनल लिस्ट में कई पंचायतों एवं टोलों में महादलित, दलित, अल्पसंख्यक एवं अति पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या का विवरण सही तरीके से अंकित नहीं किया गया है। विशेष रूप से नेहुसा, डिहरी, मुढ़ारी सहित अन्य पंचायतों में आंकड़ों की गलतियां पाई गई हैं। उन्होंने मांग की थी कि सूची का पुनः सर्वेक्षण कर सुधार किया जाए।
इस संबंध में बीडीओ ने शिक्षा विभाग के डीपीओ (साक्षरता) को पत्र भेजकर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया था। बीडब्ल्यूओ श्री निराला ने बताया कि पुनः सर्वेक्षण के लिए पंचायत सचिव एवं विकास मित्रों को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि सर्वेक्षण कार्य की निगरानी बीडब्ल्यूओ एवं प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी (बीएसओ) करेंगे।
बैठक में बीपीआरओ उमेश कुमार, बीएसओ जयदीप पासवान, विकास कुमार, आनंद कुमार, नेहा कुमारी, विदेशी, संजीवन समेत अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।