संजय कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)। बिहार की राजधानी पटना के मरीन ड्राइव रोड पर छत्रपति शिवाजी महाराज की गगनचुंबी प्रतिमा स्थापना की मांग को लेकर एक बड़ी रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह रैली 29 जून 2025 (रविवार) दोपहर 1 बजे से मरीन ड्राइव रोड, पटना में आयोजित होगी।
छत्रपति शिवाजी महाराज सामाजिक समरसता अभियान के संयोजक प्रणव प्रकाश ने बताया कि यह रैली केवल एक प्रतिमा स्थापना के लिए नहीं, बल्कि सांस्कृतिक आत्मगौरव की पुनःस्थापना के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। रैली के माध्यम से वीरता, राष्ट्रप्रेम और शिवाजी महाराज की न्यायप्रिय शासन प्रणाली को जन-जन तक पहुँचाने का संदेश दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पटना जैसे ऐतिहासिक शहर में शिवाजी महाराज की प्रतिमा का स्थापित होना बिहार की युवा चेतना, किसानों और राष्ट्रभक्तों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। यह रैली समाज में सांस्कृतिक जागरूकता और ऐतिहासिक अस्मिता को मजबूत करने का प्रयास है।
आयोजकों ने बिहारवासियों, युवाओं, किसानों, छात्रों, सामाजिक संगठनों और शिवाजी विचारधारा में आस्था रखने वाले सभी नागरिकों से इस रैली में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है।