एसपी भारत सोनी ने किया कल्याण विगहा थाना का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अखिलेंद्र कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)। पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने सोमवार को कल्याण विगहा थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना अभिलेख, थाना दैनिकी, सीसीटीएनएस सिस्टम और महिला हेल्प डेस्क समेत थाने के विभिन्न कार्यों और व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया।

निरीक्षण के दौरान एसपी ने लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए उनके शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई, अनुशासन और पुलिसकर्मियों की कार्यशैली की भी जांच की।

एसपी भारत सोनी ने पुलिसकर्मियों को अपने कार्य में सतर्कता और अनुशासन बनाए रखने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि थाने में आने वाले फरियादियों की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनें और त्वरित समाधान करें।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए ताकि थाना संचालन में किसी प्रकार की लापरवाही न हो।

Leave a Comment