रंजीत कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)। नालंदा पुलिस और पटना एसटीएफ (विशेष कार्य बल) ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ बड़ी छापेमारी कर भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया है। इस अभियान में पुलिस ने कुल 834 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं।
सदर डीएसपी नुरुल हक ने संवाददाताओं को जानकारी देते हुए बताया कि नालंदा पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने अवैध हथियार तस्कर अभिजीत कुमार उर्फ रॉबिन यादव को कैमूर जिले से गिरफ्तार किया। पूछताछ में रॉबिन यादव ने अपने ठिकानों की जानकारी दी।
रॉबिन यादव की निशानदेही पर सोहसराय थाना क्षेत्र के आशा नगर स्थित उसके किराए के मकान में छापेमारी की गई, जहां से विभिन्न बोर के 717 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। मौके से एक अन्य युवक को भी गिरफ्तार किया गया।
इसके अलावा भागन बीघा थाना क्षेत्र के मोरा तालाब स्थित रॉबिन यादव के पैतृक घर में भी छापेमारी की गई, जहां से 117 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। यहां से रॉबिन यादव के पिता और दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि सोहसराय थाना और भागन बीघा थाना में संबंधित मामले दर्ज कर लिए गए हैं और पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए पुलिस अनुसंधान जारी है।