हिलसा के महंथ विद्यानंद कॉलेज में प्रबंध समिति गठन के एवज में मांगी गई थी रिश्वत
अपना नालंदा संवाददाता
हिलसा । स्पेशल विजिलेंस यूनिट (निगरानी) की टीम ने सोमवार को नालंदा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) अनिल कुमार और बिचौलिया की भूमिका निभा रहे शिक्षक संजय भारती को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए हिलसा से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
मामला हिलसा के महंथ विद्यानंद इंटर कॉलेज में प्रबंध समिति के गठन से जुड़ा है। कॉलेज के प्रबंध समिति सदस्य सह कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी कि कॉलेज की नई प्रबंध समिति में शामिल करने के एवज में डीपीओ अनिल कुमार द्वारा 20 हजार रुपये रिश्वत मांगी जा रही है। शिकायत के सत्यापन के बाद निगरानी टीम ने कार्रवाई की योजना बनाई।
सोमवार को जैसे ही आरोपी डीपीओ अनिल कुमार और शिक्षक संजय भारती ने 20 हजार रुपये रिश्वत ली, निगरानी टीम ने हिलसा के खाकी चौक और रामबाबू हाई स्कूल के बीच से दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
निगरानी टीम का नेतृत्व कर रहे डीएसपी राजकुमार सिंह ने बताया कि शिकायत सही पाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान टीम में अशोक झा, इंस्पेक्टर अविनाश कुमार झा, सब इंस्पेक्टर त्रिपुरारी प्रसाद, सोनू कुमार और रंजीत भी मौजूद थे।
इस गिरफ्तारी के बाद शिक्षा विभाग और स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया है।