अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत। स्थानीय थाना क्षेत्र के हरनौत बाजार में सोमवार को अज्ञात चोरों ने एक बाइक चोरी कर ली। इस घटना ने बाजार क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की चौकसी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। चोरों की इस हरकत को स्थानीय लोगों ने पुलिस को खुली चुनौती करार दिया है।
दैली गांव निवासी किशोर मांझी के पुत्र नीतीश मांझी ने जानकारी दी कि वे बिजेंद्र मांझी की पत्नी की बाइक लेकर किराना सामान खरीदने के लिए हरनौत बाजार आए थे। उन्होंने बाइक को एलिवेटेड रोड (रांची रोड) के नीचे सड़क किनारे खड़ी की थी और सामान खरीदने चले गए। जब वे वापस लौटे तो बाइक जगह से गायब थी।
उन्होंने बताया कि काफी देर तक बाइक की खोजबीन की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। इसके बाद उन्होंने हरनौत थाना में लिखित आवेदन देकर बाइक की बरामदगी की मांग की है। चोरी हुई बाइक की नंबर प्लेट BR 21 AE 7791 है।
ग्रामीणों का कहना है कि हरनौत बाजार क्षेत्र में आए दिन हो रही चोरी की घटनाएं पुलिस गश्ती व्यवस्था की पोल खोल रही हैं। पीड़ित ने जल्द कार्रवाई की मांग की है।