कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेश प्रसाद अकेला ने जताई जान का खतरा, पुलिस अधीक्षक से मांगी सुरक्षा

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। नालंदा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरेश प्रसाद अकेला ने अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस अधीक्षक नालंदा और जिलाधिकारी को आवेदन देकर सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके द्वारा लगातार सत्ता पक्ष के खिलाफ जनहित के मुद्दों पर आवाज उठाने और जन आंदोलन चलाने से कुछ लोगों की बौखलाहट बढ़ गई है, जिसके कारण उन्हें साजिशन निशाना बनाया जा रहा है।

कांग्रेस कार्यालय में घुसकर किया हंगामा, नेताओं पर जानलेवा हमला

जिला अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि 18 जून 2025 को कुछ असामाजिक तत्वों, जिन्हें उन्होंने “कमल छाप कांग्रेसी” बताया, ने साजिश के तहत कांग्रेस कार्यालय में जबरन घुसकर हंगामा किया। इस दौरान दलित नेता एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नंदू पासवान, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष कृष्णा दास पर भी जानलेवा हमला किया गया और उन्हें जबरन कार्यालय से बाहर निकाल दिया गया।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को कार्यालय में किया गया बंद

आरोप के अनुसार, बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस के मामलों के प्रभारी राजीव कुमार मुन्ना, साथ ही किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नालंदा विधानसभा के भावी प्रत्याशी अखिलेश्वर प्रसाद कुशवाहा को भी साजिशकर्ताओं ने कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला जड़कर अंदर बंद कर दिया। रात भर वे लोग अंदर फंसे रहे। अगले दिन जब जिला अध्यक्ष नरेश प्रसाद अकेला कार्यालय पहुंचे तो उन्होंने पीछे के रास्ते से अंदर प्रवेश कर फंसे कांग्रेसजनों को बाहर निकाला और लहेरी थाना की सहायता से मुख्य द्वार का ताला तुड़वाया।

साजिशकर्ताओं पर कार्रवाई, विरोधियों को दिखाया बाहर का रास्ता

जिला अध्यक्ष नरेश प्रसाद अकेला ने इस गंभीर घटना को पार्टी विरोधी गतिविधि मानते हुए षड्यंत्र में शामिल लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की है। उन्होंने दोषी पाए गए कई लोगों को कांग्रेस से बाहर कर दिया है। इसके अलावा, पार्टी आलाकमान को पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट सौंपते हुए कई अन्य लोगों के विरुद्ध निष्कासन की अनुशंसा की है।

पुलिस अधीक्षक से मांगी सुरक्षा

नरेश प्रसाद अकेला ने अपनी जानमाल की रक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर लिखित आवेदन दिया है। उन्होंने जिलाधिकारी को भी पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि सत्ता के इशारे पर कुछ लोग साजिश रच रहे हैं, लेकिन वे जनहित के मुद्दों पर आवाज उठाना नहीं छोड़ेंगे।

Leave a Comment