अपना नालंदा संवाददाता
नगरनौसा । नगरनौसा प्रखंड भाजपा कार्यालय में सोमवार को भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अभय नंदन पांडेय के नेतृत्व में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष अभय नंदन पांडेय ने कहा कि डॉ. मुखर्जी का बलिदान देश की एकता और अखंडता के लिए एक मिसाल है। उन्होंने बताया कि प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर बूथ अध्यक्षों द्वारा भी बलिदान दिवस मनाया गया। सभी कार्यकर्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के सिद्धांतों और आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
वक्ताओं ने कहा कि डॉ. मुखर्जी का बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाएगा। भाजपा के सभी कार्यकर्ता उनके बताए रास्ते पर चल रहे हैं और उनके सपनों के भारत को साकार करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी राष्ट्रीय अस्मिता के अद्वितीय प्रतीक हैं, जिनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। यदि आवश्यकता पड़ी तो देशहित में आज का युवा भी बलिदान देने से पीछे नहीं हटेगा।
कार्यक्रम में भाजपा महामंत्री अमरजीत सिंह, उपाध्यक्ष प्रणवदेव आनंद, अभिषेक कांत, मंटू कुमार, हीरालाल आजाद, रंजीत कुमार सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।