असंगठित मजदूरों की पेंशन ₹3000 करने की मांग, नहीं माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि बढ़ाने की घोषणा का भारतीय मजदूर संघ (नालंदा) ने स्वागत किया है, लेकिन साथ ही संघ ने असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की उपेक्षा पर नाराजगी भी जताई है। संघ की मांग है कि कोल्ड स्टोरेज, बीड़ी उद्योग सहित अन्य असंगठित क्षेत्रों के मजदूरों की पेंशन, जो वर्तमान में मात्र ₹700 है, उसे बढ़ाकर न्यूनतम ₹3000 किया जाए।

भारतीय मजदूर संघ, नालंदा के जिला मंत्री सुधीर पटेल ने जानकारी दी कि इस मुद्दे पर शुक्रवार को एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला अध्यक्ष बलराम सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष लालबहादुर प्रसाद, मंत्री मुकेश कुमार, संतोष घायल, कोल्ड स्टोरेज मजदूर नेता राजू कुमार, गौरव, अनिल कुमार, बीड़ी मजदूर प्रतिनिधि मनोज कुमार, विजय सिंह समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

बैठक में सर्वसम्मति से यह मांग उठाई गई कि सभी असंगठित मजदूरों को समान पेंशन मिलनी चाहिए। नेताओं ने कहा कि इससे पूर्व भी भारतीय मजदूर संघ ने जिलाधिकारी के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार को पत्र भेजकर यह मांग की थी, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया है।

संघ ने चेतावनी दी कि यदि सरकार जल्द ही इस मुद्दे पर विचार नहीं करती है और पेंशन में उचित वृद्धि नहीं करती, तो वे चरणबद्ध आंदोलन की राह अपनाएंगे। बैठक के अंत में अध्यक्ष बलराम सिंह ने सभी सदस्यों को बैठक में भागीदारी और प्रस्तावित आंदोलन में साथ देने के लिए धन्यवाद दिया।

Leave a Comment