अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा नालंदा के प्रांगण में रविवार को साप्ताहिक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य निसहाय और जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना था। इस स्वास्थ्य शिविर में जिले के प्रख्यात चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांच कर उन्हें चिकित्सा परामर्श दिया गया।
शिविर में कुल 225 से अधिक मरीजों की विभिन्न रोग विशेषज्ञों द्वारा जांच की गई, जिनमें प्रमुख रूप से शिशु, नेत्र, हड्डी, नस, स्त्री, दंत, फिजिशियन तथा होम्योपैथिक चिकित्सा सेवाएं शामिल रहीं।
विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा की गई जांचें निम्नानुसार रहीं:
डॉ. श्याम बिहारी (शिशु रोग विशेषज्ञ): 43 बच्चों की जांच
डॉ. अभिनव कुमार सिंह (नेत्र रोग विशेषज्ञ): 70 मरीज
डॉ. सुमित राज (हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ): 23 मरीज
डॉ. इंद्रजीत कुमार, डॉ. उमेश कुमार सिंह, डॉ. अखिलेश कुमार (फिजिशियन): 74 मरीज
डॉ. त्रिशला (स्त्री रोग विशेषज्ञ): 20 महिलाएं
डॉ. रवि कुमार (दंत रोग विशेषज्ञ): 20 मरीज
डॉ. गौतम कुमार (होम्योपैथिक): 36 मरीज
मधुमेह जांच (रेड क्रॉस द्वारा): 55 मरीज
इसके अतिरिक्त डॉ. प्रदीप कुमार सिंह (ऑडियोलॉजिस्ट), डॉ. मोहम्मद शहजाद आलम (फिजियोथेरेपिस्ट) ने भी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कीं।

शिविर के संचालन में रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष अरविंद पंडित, कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद अखलाक अहमद, मनोज कुमार, दिलीप पासवान, राजीव कुमार, प्रमोद पंडित, नागेंद्र कुमार, एडवोकेट शंभू कश्यप, बृज बिहारी, प्रोफेसर स्वधर्म, राकेश कुमार पंकज, ममता कुमारी, उपेश कुमार, एएनएम मुस्कान कुमारी, डॉ. एसएम मुजफ्फर जमाल, और रविंद्र कुमार ने अहम भूमिका निभाई।
इन सभी सदस्यों ने मरीजों के पंजीकरण, कतार प्रबंधन और समुचित व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया, जिसे लाभार्थियों ने सराहा और इसे सेवा भावना से परिपूर्ण सफल आयोजन बताया।
रेड क्रॉस सोसाइटी के अनुसार यह साप्ताहिक स्वास्थ्य शिविर हर रविवार को आयोजित होता रहेगा।