अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ । राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के जिला प्रवक्ता दीपक कुमार ने शनिवार को एक प्रेस बयान जारी कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी डबल इंजन की सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने मौजूदा भाजपा-जदयू गठबंधन सरकार को “नकलची सरकार” करार देते हुए कहा कि इस सरकार के पास अपना कोई स्पष्ट विजन नहीं है, बल्कि यह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की नीतियों और घोषणाओं की नकल कर रही है।
दीपक कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव ने दिसंबर माह में घोषणा की थी कि उनकी सरकार बनने पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत वृद्ध, विधवा और दिव्यांगजन को ₹400 की बजाय ₹1500 प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी, गैस सिलेंडर ₹500 में मिलेगा, प्रत्येक परिवार को 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी, और ‘माई बहन सम्मान योजना’ के तहत महिलाओं को ₹2500 प्रति माह सहायता दी जाएगी।
उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश सरकार ने तेजस्वी यादव की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर सामाजिक पेंशन योजना की राशि ₹1100 करने की घोषणा की, लेकिन यह तेजस्वी यादव द्वारा घोषित ₹1500 की तुलना में अभी भी ₹400 कम है।
रोजगार और कानून-व्यवस्था पर भी उठाए सवाल
दीपक कुमार ने नीतीश कुमार के 20 लाख नौकरी देने के वादे को “झूठा प्रचार” बताया और कहा कि तेजस्वी यादव ने अपने 17 महीने के उपमुख्यमंत्री कार्यकाल में 5 लाख नौकरियों को धरातल पर उतारा और साढ़े तीन लाख नौकरियों की प्रक्रिया प्रारंभ करवाई।
उन्होंने राज्य की कानून-व्यवस्था पर चिंता जताते हुए कहा कि “बिहार भगवान भरोसे चल रहा है।” नालंदा सहित पूरे बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। उनके अनुसार, राज्य में अपराधियों के मन से कानून का डर खत्म हो चुका है क्योंकि शासन व्यवस्था पूरी तरह निष्क्रिय हो गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि “मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में कार्य कर रहे हैं।”