“नीतीश सरकार काम में विश्वास रखती है, वादों में नहीं” – जदयू का विपक्ष पर निशाना

Written by Subhash Rajak

Published on:

सुभाष रजक
बिहारशरीफ (अपना नालंदा)। जनता दल यूनाइटेड के नालंदा जिला कार्यालय में शनिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जदयू के नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में की गई बढ़ोतरी को ऐतिहासिक बताया। जिला अध्यक्ष मो. अरशद, बिहारशरीफ अध्यक्ष गुलरेज अंसारी और जिला प्रवक्ता डॉ. धनंजय कुमार देव ने संयुक्त रूप से कहा कि इस फैसले से बिहार के 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार 255 लाभार्थियों को सीधे राहत मिलेगी।

प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से यह जानकारी दी है कि अब वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत हर महीने ₹400 के बजाय ₹1100 की राशि मिलेगी। यह नई व्यवस्था जुलाई माह से प्रभावी होगी और हर महीने की 10 तारीख को लाभार्थियों के खाते में राशि भेजी जाएगी।

नीतीश सरकार करती है काम, विपक्ष दिखाता है ख्वाब
नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार ने वो कर दिखाया जो विपक्ष केवल वादों में करता है। यह निर्णय केवल आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि सामाजिक सम्मान और सुरक्षा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि वृद्धजन समाज की अमूल्य पूंजी हैं और उनके सम्मानजनक जीवनयापन की जिम्मेदारी सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए – जो नीतीश सरकार बखूबी निभा रही है।

बिहार बना दूसरे राज्यों के लिए उदाहरण
प्रवक्ता डॉ. धनंजय कुमार ने कहा कि बिहार में न्याय के साथ विकास और सुशासन की जो परंपरा नीतीश कुमार ने शुरू की है, वह अब अन्य राज्यों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बन चुकी है। उन्होंने कहा कि आज बिहार में सड़कों का जाल बिछ चुका है, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐतिहासिक बदलाव हुए हैं और महिलाएं अब आत्मनिर्भर बन रही हैं।

महिलाओं को मिला सम्मान और आज़ादी का मंच
बयान में यह भी कहा गया कि आज बिहार की महिलाएं सिर्फ सुरक्षित नहीं हैं, बल्कि वे आत्मनिर्भरता की मिसाल बन चुकी हैं। इसका श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जाता है जिन्होंने उन्हें विश्वास, सम्मान और स्वावलंबन का अवसर दिया।

Leave a Comment