योग दिवस पर इस्लामपुर में प्रकृति की गोद में हुआ योगाभ्यास, धर्मेंद्र चौहान ने दिया स्वास्थ्य का संदेश

Written by Subhash Rajak

Published on:

मोहम्मद जियाउद्दीन
इस्लामपुर (अपना नालंदा)। विश्व योग दिवस के अवसर पर इस्लामपुर प्रखंड स्थित पान अनुसंधान केंद्र के हरियाली और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर परिसर में अति पिछड़ा, अनुसूचित जाति-जनजाति विकास मंच के संयोजक धर्मेंद्र चौहान की अगुवाई में योगाभ्यास का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर धर्मेंद्र चौहान ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज की तनावपूर्ण जीवनशैली में योग हर व्यक्ति के लिए अनिवार्य हो गया है। योग न केवल शरीर को निरोग रखने का माध्यम है, बल्कि यह जीवन में मानसिक शांति और संतुलन भी प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि योग के नियमित अभ्यास से अनेक गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है तथा बिना दवा के भी स्वस्थ जीवन जीया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि योग गुरु बाबा रामदेव ने योग के माध्यम से विश्वभर में लाखों लोगों को गंभीर बीमारियों से मुक्ति दिलाई है। इसलिए हर व्यक्ति को अपनी सुविधा और समय के अनुसार प्रतिदिन योग अवश्य करना चाहिए।

कार्यक्रम में मंच के उपाध्यक्ष नीरज कुमार चंद्रवंशी, ई. रेंबो, छोटू, राजेश कुमार केशरी, सिद्धू कुमार, बिनय कुमार, शिक्षक राकेश कुमार, अमरेंद्र कुमार, रामबाबू, लल्लू, सुजीत कुमार, मोहम्मद अफजल सहित कई अन्य स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

इधर, भाजपा नेता उजाला सोनी, सौरभ जैन आदि ने भी योग कर विश्व योग दिवस को मनाया और योग के प्रति लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया।

Leave a Comment