अपना नालंदा संवाददाता
करायपरसुराय । करायपरसुराय प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का शनिवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया ने दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मकरौता पंचायत के फतेहपुर गांव पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और राहत एवं बचाव कार्यों की स्थिति की समीक्षा की।
मंत्री श्रवण कुमार सड़क मार्ग से प्रभावित गांव पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत कर भोजन, ठहराव और स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि सामुदायिक रसोई की व्यवस्था यदि असुविधाजनक स्थान पर है तो उसे त्वरित रूप से दूसरे सुरक्षित और सुविधाजनक स्थान पर स्थानांतरित किया जाए।

ग्रामीणों ने जताई नाराज़गी
ग्रामीणों ने मंत्री के समक्ष लोकायन नदी के तटबंध की मरम्मती कार्य में लापरवाही का मुद्दा उठाया। उनका कहना था कि पिछले वर्ष तटबंध में गंभीर कटाव हुआ था, जिसकी जानकारी विभाग को समय रहते दे दी गई थी, लेकिन जल संसाधन विभाग द्वारा समय पर कोई मरम्मती कार्य नहीं किया गया। इसी लापरवाही का नतीजा है कि इस वर्ष फिर से बाढ़ ने तबाही मचाई है।
मंत्री ने दिलाया कार्रवाई का आश्वासन
बाढ़ पीड़ितों की बातों को गंभीरता से लेते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से तत्काल रिपोर्ट तलब की और कहा कि जल संसाधन विभाग की लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पीड़ितों को आश्वस्त किया कि राहत और पुनर्वास कार्य में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।
इस दौरान बीडीओ नंदकिशोर, सीओ मणिकांत कुमार के अलावा जदयू प्रखंड अध्यक्ष अगम कुमार, मिथलेश सिंह, दीपुल कुमार, दिनेश कुमार, ताराकांत कुमार, पवन कुमार, सुबोध सिंह, रंजीत पासवान सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।