इस्लामपुर में 92 लाख की लागत से पीसीसी सड़क और नाले निर्माण कार्य का हुआ शिलान्यास

Written by Subhash Rajak

Published on:

मोहम्मद जियाउद्दीन
इस्लामपुर(अपना नालंदा)। मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के अंतर्गत इस्लामपुर नगर परिषद क्षेत्र में छोटकी काली मंदिर से भारत माता परिसर तक लगभग 92 लाख 57 हजार 858 रुपये की लागत से बनने वाली पीसीसी सड़क एवं ढक्कनयुक्त नाले के निर्माण कार्य का शिलान्यास इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश कुमार रौशन द्वारा किया गया।

इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक राकेश कुमार रौशन ने कहा कि उक्त मार्ग की हालत वर्षों से अत्यंत खराब थी। नाली के अभाव में घरों का गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता था, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत इस समस्या के समाधान के लिए यह निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जा रहा है, जिसकी लागत 92 लाख से अधिक है।

विधायक ने आगे कहा कि अपने कार्यकाल में उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ पिछड़े गांवों में भी विकास के कार्यों को प्राथमिकता दी है। जिन क्षेत्रों में अब तक सड़क और नाली की व्यवस्था नहीं थी, वहां योजनाओं के माध्यम से बुनियादी ढांचे का निर्माण कराया गया है। नगर परिषद क्षेत्र में जल्द ही कई और विकास योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा।

शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य पार्षद किरण देवी, उपमुख्य पार्षद तनवीर आलम, विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र यादव, अनिल यादव, मृत्युंजय प्रसाद, संजय सिंह, बब्लू सिंह, उजाला कुमार सोनी, राजेश खन्ना, वार्ड पार्षद अमरकांत कुमार, कृष्ण कुमार, टिंकू कुमार, मदन प्रसाद चंद्रवंशी सहित कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment