नगर आयुक्त दीपक मिश्रा ने किया नाला रोड परियोजना का रात्रिकालीन निरीक्षण

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।20 जून (शुक्रवार) की रात्रि में नगर आयुक्त सह प्रबंध निदेशक, बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी लिमिटेड दीपक मिश्रा द्वारा नाला रोड परियोजना के तहत चल रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के क्रम में उन्होंने संबंधित संवेदक को कुशवाहा धर्मशाला के पास मुख्य नाले को जोड़ने का निर्देश दिया। साथ ही प्रखंड कार्यालय से कुशवाहा धर्मशाला तक स्ट्रीट लाइट के अधिष्ठापन कार्य को आगामी 7 दिनों के भीतर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

मछली मंडी चौक पर निर्माणाधीन कैच बेसिन कार्य की समीक्षा करते हुए नगर आयुक्त ने उसे अगले 10 दिनों के अंदर पूरा करने का आदेश दिया, ताकि मछली मंडी से प्रखंड कार्यालय होते हुए कुशवाहा धर्मशाला तक शहरवासियों के लिए सुगम यातायात सुनिश्चित किया जा सके।

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने स्मार्ट सिटी लिमिटेड के वरीय तकनीकी प्रबंधक एवं तकनीकी प्रबंधक को निर्देश दिया कि वे सभी परियोजनाओं का भौतिक निरीक्षण कर योजना के प्राक्कलन के अनुसार कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखते हुए समय पर पूर्णता सुनिश्चित करें।

नगर आयुक्त ने स्पष्ट रूप से कहा कि जनता की सुविधाओं से जुड़ी परियोजनाओं में किसी प्रकार की देरी स्वीकार्य नहीं होगी।

Leave a Comment