राजगीर के गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवकों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में लिया भाग

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर आयुष मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार तथा राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के संयुक्त निर्देश के तहत नव नालंदा महाविहार, नालंदा द्वारा सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, राजगीर के एनएसएस, रेड रिबन क्लब (RRC) एवं सेहत केंद्र से जुड़े स्वयंसेवकों ने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के अंतर्गत “हरित योगा” अभियान के तहत पौधारोपण का आयोजन भी किया गया।

कार्यक्रम में कॉलेज की प्रतिनिधि डॉ. कामना ने बताया कि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना के एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुजीत दुबे के निर्देश पर महाविद्यालय की टीम इस आयोजन में शामिल हुई। छात्र-छात्राओं ने न केवल योगाभ्यास में भाग लिया बल्कि योग विषय पर बनाई गई चित्रकलाओं के माध्यम से भी अपनी रचनात्मकता प्रस्तुत की।

इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत चित्रों की सराहना करते हुए उनके साथ स्मृति स्वरूप समूह फोटो भी खिंचवाई।

डॉ. कामना ने कहा कि यह गर्व का विषय है कि हम सभी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की 11वीं वर्षगांठ मना रहे हैं और भारत ने इस दिवस को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई है। उन्होंने यह भी कहा कि एक सर्वे के अनुसार भारत में महिलाएं सबसे अधिक योग करती हैं और यह स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी है। आज विश्वभर में योग को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाया जा चुका है।

इस अवसर पर टिंकू कुमार, आशिक कुमार, करनजीत कुमार, चेतन कुमार, विजय गुप्ता, रजनीश कुमार, आयुष कुमार, अंजली कुमारी, श्रेया कुमारी, पूनम कुमारी, करिश्मा कुमारी, माही कुमारी, सुशांत कुमार, अनुपम कुमार सहित दर्जनों स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Leave a Comment